Maruti Suzuki Baleno: अगर आप भी Maruti Suzuki Baleno कार के दीवाने है या अपने घर कोई कार लाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है, क्युकी दिग्गज कार ब्रांड ने अपनी इस मशहूर हैचबैक की कीमतों को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया हैं जिसका फायदा उठाकर आप इसे कम कीमतों में घर ला पाएंगे। इसकी पूरी डिटेल्स हमने आपको आगे दी हुई हैं।
Baleno में तगड़ी पावर
Maruti Suzuki Baleno में मिलने वाले पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमें आपको एक 1.2-लीटर का फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन मिलता है जो की कार को 83bhp की तगड़ी पावर देता है। कार में दूसरा इंजन ऑप्शन 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो की 90bhp की पावर बनाता है। कार में आपको CNG पॉवरट्रेन का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है जो की 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन से लेस हैं।
बढ़िया फीचर्स से हैं लेस
Maruti Suzuki Baleno के इंटीरियर में आपको 9 इंच की टच स्क्रीन मिल रही है जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करती हैं। साथ ही कार में सेफ्टी के लिए आपको 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), 360-डिग्री कैमरा, ABS. EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।
इतने लाख तक का उठाये फायदा
Maruti Suzuki Baleno में आपको सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा जैसे कुल चार वैरिएंट मिल जाते है। कार की एक्स शोरूम कीमतें 6.66 लाख रुपयों से लेकर 10 लाख रुपयों तक जाती हैं। फ़िलहाल कार को CSD के माध्यम से खरीदने पर आपको कुल 1.18 लाख रुपयों तक की छूट देखने को मिल जाती है जो की काफी शानदार माना जा रहा है। CSD से कार खरीदने के लिए आपको आर्मी या सेना महोना जरुरी रहता है।
यह भी पढ़े –
नए साल में घर आ जाएगी Maruti Suzuki Invicto की दमदार 7 सीटर, अभी मिल रहा 2.65 लाख का डिस्काउंट ऑफर