94 km की ताबड़ तोड़ रेंज के साथ मार्केट में उतर गया Vida V2 electric scooter, जान लो कीमतें

Vida V2 electric scooter: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड मार्केट में अब काफी जोरो शोरो से देखने को मिल जाती हैं, ऐसे में दिग्गज ब्रांड भी अपनी गाड़ियों की पेशकश में लगे हुए हैं। ऐसा ही कुछ करते हुए अब हीरो ने भी अपने ब्रांड Vida की तरफ से एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V2 को पेश कर दिया हैं। स्कूटर लाजवाब लुक, फीचर्स और रेंज के सपोर्ट के साथ देखने को मिल रहा है। पूरी डिटेल्स नीचे पढ़ पायेगे।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

94 km की लंबी रेंज

Vida V2 electric scooter में आपको एक 2.2kWh का बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है जो की स्कूटर को 94 किलोमीटर तक की IDC रेंज निकालकर देने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मॉडल के अनुसार 70- 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड का सपोर्ट दिया गया हैं जो की इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काफी बढ़िया हैं।

फीचर्स

Vida V2 electric scooter
Vida V2 electric scooter

Vida V2 electric scooter में फीचर्स के तौर पर आपको एक 7-इंच की टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले दी गयी है जो की राइडर को स्कूटर के फीचर्स को एक्सेस करने में मदद करता हैं। इसमें आपको बैटरी परसेंट, हेल्थ, रेंज अदि जैसे सभी जरुरी जानकारिया देखने को मिल जाती हैं। इसमें आपको दो राइडिंग मोड राइड और ईको मिलने वाले हैं।

इतनी रखी हैं कीमत

Vida V2 electric scooter में आपको वारंटी के लिहाज से स्कूटर पर 5 साल/50,000 km वही बैटरी पैक पर 3 साल/30,000 km तक की वारंटी मिल रही है। मार्केट में कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 96,000 रूपए शुरुवाती एक्स शोरूम से रखी हैं। आप इसे नजदीकी Vida शोरूम या hero शोरूम पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़े –

नए साल में घर आ जाएगी Maruti Suzuki Invicto की दमदार 7 सीटर, अभी मिल रहा 2.65 लाख का डिस्काउंट ऑफर

PM Vishwakarma Yojana 2025: पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत ₹15000 टोकन मिलना शुरू देखें क्या-क्या समान है लिस्ट में

MP NEWS : मध्य प्रदेश के 15 लाख तेंदूपत्ता संग्रह परिवारों को मिलेगा 4 लाख मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Leave a Comment

WhatsApp Join Button