Joy Nemo: भारतीय बाजार अब इलेक्ट्रिक गाडियो का बड़ा मार्किट बनता जा रहा हैं, भारत में आएं दिन कोई न कोई कंपनी अपना बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करती रहती हैं। ऐसा ही कुछ करते हुए अब मार्केट में Wardwizard Innovations and Mobility Limited कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Joy Nemo को पेश कर दिया हैं। मार्केट में इसे किफायती कीमतों पर बढ़िया रेंज ऑफर करने के लिए ही बनाया गया हैं। इसकी पुरी डिटेल्स हमने आगे दी हुए हैं।
3 राइडिंग मोड
Joy Nemo इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 1500W का BLDC मोटर लगा हुआ हैं जो की 3-स्पीड मोटर कंट्रोलर से पेअर हैं, स्कूटर की टॉप सप्पड़ कंपनी ने 65 km/h तक बताई गयी है। बता दें की कंपनी ने इसमें 3 राइडिंग मोड भी दिए हुए हैं जिसमे इको, स्पोर्ट और हाइपर जैसे मोड शामिल हैं।
130 km की धाकड़ रेंज
Joy Nemo इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की बात करेंगे तो इसमें आपको एक लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है जो की एक NMC यूनिट से कनेक्ट हैं जो की स्मार्ट BMS (Battery Management System) से जुड़ा हुआ हैं। ऐसे में स्कूटर के बैटरी लाइफ और प्रदर्शन को और बढ़ाने में मदद मिलती है। स्कूटर में एक 72V, 40Ah का बड़ा बैटरी पैक लगा हुआ हैं जो की इसे एक बार चार्ज करने के बाद 130 km तक की रेंज देने का वादा करता हैं।
तगड़े फीचर्स और कम कीमत
Joy Nemo की बुकिंग अब ओपन कर दी गयी हैं, इसकी पेलोड क्षमता 150 kg तक बताई जा रही हैं, वही इसे सिल्वर और व्हाइट कलर स्कीम में पेश किजा जा रहा है। इसमें आपको एक 5 इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले भी दिया गया हैं जो की रिमोट मॉनिटरिंग, रियल-टाइम ट्रैकिंग और क्लाउड-कनेक्टेड मोबाइल ऐप्स के साथ एंटीग्रेट किया गया है। साथ ही इसमें आपको मोबाइल चार्ज करने के लिए एक USB पोर्ट भी है। मार्केट में इसकी एक्स शोरूम कीमत 99,000 रूपए रखी गयी हैं।
यह भी पढ़े –
Yamaha MT 15 Bike 2025 : मार्केट में आ गई नए लुक के साथ नई बाइक यामाहा MT 15 सबसे कम कीमत के साथ
MP की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खबर क्या बंद हो जाएगी योजना सरकार पर पढ़ रहा योजना का बोझ जाने