नौजवानो का खून गर्म कर देने वाली Volkswagen Virtus पर आया लाखो का डिस्काउंट, अभी उठा लो

Volkswagen Virtus: मॉडर्न और स्मार्ट लुक वाली कार की डिमांड मार्केट में आजकल बहुत ही ज्यादा है, ऐसे में दिग्गज कार ब्रांड Volkswagen की तरफ से कई साड़ी बेहतरीन कार देखने को मिल जाती है। ऐसी ही एक स्मार्ट और मॉडर्न लुक वाली कार Volkswagen Virtus पर आपको फिलाहल काफी बढ़िया डिस्काउंट ऑफर मिल रहे है जिसका फायदा आप उठा सकते है और अपनी कार को घर ला सकते है। चलिए इसपर मिलने वाले तगड़े डिस्काउंट की डिटेल्स आपको देते है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

इंजन ऑप्शन और माइलेज

Volkswagen Virtus में आपको 2 इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते है जिसमे पहला 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन रहता है जबकि दूसरा इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन का मिल जाता है। कार में आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन देखने को मिल जाता है, वही माइलेज की बात करेंगे तो इसमें आपको 1.0-लीटर मैनुअल वेरिएंट में 20 kmpl जबकि कार के 1.0-लीटर ऑटोमेटिक वेरिएंट में 18 kmpl का मिल जाता है।

इंटीरियर के मस्त फीचर्स

Volkswagen Virtus
Volkswagen Virtus

Volkswagen Virtus के इंटीरियर में आपको कई एडवांस और बढ़िया फीचर्स मिल जाते है जिसमे एक 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिल जाता है जो की 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ आता है। कार में सुविधा के लिए वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, LED हेडलैंप्स, अडजस्टेबले ड्राइवर सीट मिल जाते हैं। सेफ्टी के लिहाज से इसमें आपको 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी मिल जाता हैं।

कार की कीमतें और डिस्काउंट

भारतीेय बाजार में Volkswagen Virtus की कीमतों की बात करे तो यह आपको 11.56 लाख रुपयों की शुरुवाती एक्स शोरूम से मिलती है जबकि टॉप मॉडल में यह 20 लाख रुपयों तक भी जाती है। फ़िलहाल कार के 1.0–लीटर TSI वेरिएंट पर आपको कंपनी की तरफ से 1.50 लाख रुपये तक का बढ़िया डिस्काउंट मिल जायेगा। मार्केट में इसका मुकाबला Hyundai Verna, Honda City और Maruti Suzuki Ciaz से रहता है।

यह भी पढ़े –

गरीबों के लिए Ola लेकर आया Ola Gig+ मात्र 39999 रुपए में 50km रेंज के साथ ₹499 में करे बुकिंग

Honda Activa : इलेक्ट्रिक स्कूटर कब से शुरू होगी बुकिंग, जाने रेंज और फीचर के साथ कीमत के बारे में

Honda Activa 7G : खास लड़कियों के लिए पिंकी लुक में आया 85kmpl माइलेज bs6 इंजन 2025 में होगा लॉन्च

Leave a Comment

WhatsApp Join Button