Tata Altroz: अपनी कार खरीदने का सपन हर आम आदमी का रहता है, ऐसे में कार पर मिलने वाले बंपर डिस्काउंट का फायदा उठाकर अपनी कार को कम कीमतों में घर ला सकते है। फ़िलहाल दिग्गज कार ब्रांड Tata की तरफ से बेहतारनी हैचबैक Tata Altroz पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर देना शुरू कर दिया है। कार में बेहतरीन फीचर्स के साथ ही हाई पावर इंजन मिल जाता है, चाइए इसकी पूरी डिटेल्स आपको देते है।
इंजन पॉवरट्रेन
Tata Altroz में आपको 4 पावरट्रेन के ऑप्शन मिल जाते हैं जिसमे एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल रहता है इंजन है जो की 87bhp की पावर और 115nm का टॉर्क बनाता है। वही इसमें दूसरा इंजन ऑप्शन1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन रहता है, जो की 108bhp की पावर और 140nm का टॉर्क बनाता है। साथ ही इसमें आपको एक 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिल रहा है, जो की 89bhp की पावर और 200nm का पीक टॉर्क बनाता है। Tata Altroz में आपको CNG पॉवरट्रेन भी मिल जाता है।
इंटीरियर के धाकड़ फीचर्स
Tata Altroz के इंटीरियर के मस्त फीचर्स पर नजर डालेंगे तो इसमें आपको वेंटीलेटेड फ्रंट सीट के साथ ही प्रीमियम लेदर सिटिंग मिल रही है। कार में एक 10.25 इंच क्क फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक 10.16 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। अन्य फीचर्स की बात करे तो कार में स्मार्ट की, पुश बटन स्टार्ट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल मिल जाते हैं।
कीमतों पर 2 लाख तक का डिस्काउंट
Tata की तरफ से फ़िलहाल इस कार के MY2023 मॉडल पर आपको 2.05 लाख रुपयों का भारी भरकम डिस्काउंट मिल रहा है जो की ग्रहको को काफी आकर्षित करता है। वैसे इस कार की कीमत 6.50 लाख रुपय शुरुवाती एक्स शोरूम से लेकर 11.16 लाख रुपयों तक रखी गयी है। मार्केट में इसका मुकाबला Maruti Baleno, Toyota Glanza और Hyundai i20 से देखने को मिल जाता जाता है।
यह भी पढ़े –
Honda Activa : इलेक्ट्रिक स्कूटर कब से शुरू होगी बुकिंग, जाने रेंज और फीचर के साथ कीमत के बारे में
गरीबों के लिए Ola लेकर आया Ola Gig+ मात्र 39999 रुपए में 50km रेंज के साथ ₹499 में करे बुकिंग
Honda Activa 7G : खास लड़कियों के लिए पिंकी लुक में आया 85kmpl माइलेज bs6 इंजन 2025 में होगा लॉन्च