MP NEWS : लाडली बहनों को 10 जनवरी को मिलेगा उपहार नए साल में लागू होंगे प्रदेश में 10 बड़े नियम देखे मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें एक क्लिक में

नमस्कार दोस्तों आज 24 दिसंबर 2024 है और दिन मंगलवार है आईए देखते हैं. मध्य प्रदेश की कुछ 10 महत्वपूर्ण खबरें आपकी अपनी सरल भाषा में. लाडली बहनों को 10 जनवरी को मिलने वाला है. ऊपर फिर खाते में आएगी 20 वीं किस्त. 1 जनवरी 2025 में.लागू होंगे देश में 10 बड़े नियम राशन कार्ड से लेकर एलपीजी गैस सिलेंडर तक. मध्य प्रदेश में छाया कोहरा प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार ठंड. मार्च में शुरू होगी कक्षा छठी की वार्षिक परीक्षाएं. इंदौर में बाबा रणजीत की प्रभात पहले में उमड़ी भक्तों की भीड़. देख मध्य प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

लाडली बहनों को 10 जनवरी को मिलेगा उपहार

प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के लिए खुशखबरी निकाल कर आ रही है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी द्वारा नए साल यानी 10 जनवरी 2025 को लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि के साथ-साथ उपहार प्रदान करने वाले हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे अब तक प्रदेश के 1.29 करोड़ बहनों को योजना के अंतर्गत 19 किस्त प्राप्त हो चुकी है. आप बहनों को अपने आने वाली भी उसकी किस्त का इंतजार है. तो यह राशि 10 जनवरी 2025 को प्रदेश की करोड़ों बहनों की खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

MP NEWS

1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम

1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम आमजन पर पड़ेगा असर नए साल की शुरुआत के साथ कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. जनवरी में वीजा क्रेडिट कार्ड पेंशन लोन टेलीकॉम समेत कई नए नियम सर लागू करने वाली है. इन बदलाव का असर सभी नागरिकों पर पड़ेगा किसी को फायदा तो किसी को नुकसान होगा लागू होने से पहले इन नियमों की जानकारी सभी लोगों को होनी चाहिए ताकि वे इस हिसाब से प्लानिंग कर सके.

एमबीबीएस इंटरव्यू

एमबीबीएस इंटरव्यू में सिर्फ उम्मीदवारों के नाम सरनेम हटाने सहित इन पांच मांगों पर सीएम की सहमति मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ सैकड़ों अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया. इसके बाद अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल के मुख्यमंत्री डॉकर मोहन यादव से मुलाकात हुई मुख मंत्री ने अभ्यर्थियों की 10 में से तीन मांगों पर आश्वासन दिया है.

इंदौर एयरपोर्ट से आधे घंटे में पहुंचेंगे महाकाल मंदिर

इंदौर एयरपोर्ट से आधे घंटे में पहुंचेंगे महाकाल मंदिर इंदौर एयरपोर्ट से महाकाल मंदिर महज 30 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. मध्य प्रदेश सरकार इंदौर उज्जैन के बीच नया फोर लेन ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने जा रही है. इस रूड पर कोई भी क्रॉसिंग नहीं होगी ना ही यूटर्न साथ ही इंदौर उज्जैन के बीच जो मौजूदा चार लेन हाईवे है उसे छह लेन में बदला जा रहा है. इसके अलावा उज्जैन जावरा के बीच ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे का भी निर्माण होने वाला है.

भोपाल डिंडोरी समेत कई जिलों में कोहरा धुंद

भोपाल डिंडोरी समेत कई जिलों में कोहरा धुंद मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदला है. भोपाल डिंडौरी समेत कई जिलों में सुबह से बादल और कोहरा छाया रहा दफ्तर स्कूल जाने वाले लोगों को गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते दो-तीन दिन से न्यूनतम तापमान में हो रही. बढ़ोतरी के बाद आज एक बार फिर से मध्य प्रदेश का पारा नीचे आ गया है.

मूंग के दाम में इजाफा डॉलर चना भी तेज

मूंग के दाम में इजाफा डॉलर चना भी तेज मंडी में आज के भाव की बात करें. तो अनाज और सब्जियों के दाम में लगातार बदलाव हो रहा है. आज गेहूं और सोयाबीन के दाम में एक बार फिर से अंतर देखने को मिला गेहूं के दाम जहां बीते दिन 100 की मंदी नजर आई थी. वहीं आज इसमें ₹ की वृद्धि हो गई वहीं सोयाबीन में ₹10 की तेजी देखने को मिली. और इसके भाव 800 पर पहुंच गई हैं. डॉलर चना के भाव पिछले दिन ₹ 600 की मंदी आई थी.

मार्च में होगी कक्षा 3, 4, और 6, 7, की वार्षिक परीक्षा

मार्च में होगी कक्षा तीन चार और छठी सातवीं की वार्षिक परीक्षा मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालयों के छात्रों के लिए महत्त्वपूर्ण खबर है. राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 3 467 की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है. इसके तहत परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2025 में किया जाएगा. वहीं परीक्षा के आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टर को आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

बाबा रणजीत को निहारने उमड़ा भक्तों का सैला

स्वर्ण रथ पर सवार बाबा रणजीत को निहारने उमड़ा भक्तों का सैला प्रभात फेरी में शामिल हुए. लाखों श्रद्धालु पौज कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर आज सुबह 5:00 बजे प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर से रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी निकाली जा रही है. ये फेरी इस समय हर साल निकाली जाती है. पिछले साल फेरी में लगभग 35 लाख के आसपास लोग इकट्ठा हुए थे इस बार बार भी अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 5 लाख लोग शामिल हो सकते हैं.

Leave a Comment

WhatsApp Join Button