MP NEWS : नमस्कार दोस्तों आज 11 दिसंबर 2024 से लिए देखते हैं. इस आर्टिकल में मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण खबरें मध्य प्रदेश में ठंड बरकरार अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा, मध्य प्रदेश के 1.29 करोड़ लाडली बहनों के लिए खुशखबरी आज ट्रांसफर होगी 19वीं किस्त बहनों के अकाउंट में 1250 रुपए की राशि. मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा जन्म कल्याण पर्व की होगी शुरुआत. इंदौर में मास्टर प्लान के तहत बनेंगे सड़क. युवाओं के लिए खुशखबरी 2025 में होगी 1 लाख से अधिक पदों पर भारतीय. जल्द होगा नोटिफिकेशन जारी. देखते हैं मध्य प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें.
लाडली बहनों को मिलेगी 19वी किस्त
मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए बड़ी खबर है खबर है कि 19वीं किष्ट इस बार आज 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व की शुरुआत के साथ ट्रांसफर की जाएगी. इससे पहले नवंबर महीने की किश्त 9 नवंबर को लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर की गई थी.
इंदौर में मास्टर प्लान के तहत बनेगी ते नई सड़कें
इंदौर में मास्टर प्लान के तहत बनेगी ते नई सड़कें मास्टर प्लान की 23 सड़कों को महापौर परिषद की बैठक में हरी झंडी मिल गई अब इन सड़कों का काम जल्दी ही शुरू होगा. करीब ती घंटे बैठक में 50 से ज्यादा प्रस्तावों पर मंथन हुआ बैठक में सड़क चौड़ीकरण के लिए जिन लोगों की जमीनें ली गई हैं. उन्हें टीडीआर सर्टिफिकेट जारी करने के लिए पोर्टल शुरू करने सहित कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई.
मध्य प्रदेश में 2025 में होंगी बंपर भर्तियां
मध्य प्रदेश में 2025 में होंगी बंपर भर्तियां 81000 से अधिक पदों के लिए जल्द जारी हो सकता है. नोटिफिकेशन प्रदेश में अगले वर्ष में बम पर भर्तियों का ऐलान किया गया जिसमें 8175 पदों को चिन्हित किया गया. इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को जल्दी ही शुरू किया जाएगा विभिन्न विभागों ने रिक्त पदों के लिए प्रस्ताव भेजे और इसके लिए भर्ती एजेंसीज तैयार हैं.
एमपी के स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा यातायात के नियम
एमपी के स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा. यातायात के नियम शिक्षा मंत्री बोले बचपन की सीख अच्छी मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने एक नई कवायत शुरू की प्रदेश में अब स्कूली छात्रों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा. इसे लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बड़े होने पर कोई चीज सीखने से अच्छा है. कि बचपन से ही छोटे-छोटे के माध्यम से बच्चों को सीख दी जाए. इसकी शुरुआत आगामी शिक्षा सत्र 2025 26 से होगी स्कूल शिक्षा विभाग की इस कवायत से बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में सही से जानकारी मिलेगी.
एमपी में 1 लाख सरकारी पदों पर होगी भर्ती
एमपी में 1 लाख सरकारी पदों पर होगी भर्ती शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा एमपी में 1 लाख पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई. कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से ऊर्जा विभाग की तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 2573 पदों के लिए भर्ती निकली है. कैंडिडेट्स 24 दिसंबर से 23 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि सीएम मोहन यादव ने सोमवार को 1 लाख पदों पर भर्ती का ऐलान किया था.
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बरकरार
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 से 5 दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग की तरफ से आज यानी बुधवार को 16 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी अगले तीन दिनों तक शीतल लहर प्रदेश में चलेगी. तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिली है.