MP Bijli Vibhag Bharti 2025 : 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका मध्य प्रदेश बिजली विभाग में 2500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

MP Bijli Vibhag Bharti 2025 : मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत बड़ी खबर निकलकर आ रही है. जो युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं. उन्हें उनके लिए सुनहरा मौका निकाल कर आया है. मध्य प्रदेश बिजली विभाग के द्वारा को 2573 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है. जिसका नोटिफिकेशन ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

आपकी जानकारी के लिए बस आगे मध्य प्रदेश बिजली विभाग 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर 2024 से स्वीकार किया जाएगा. अंतिम तारीख 25 जनवरी 2025 बताइए जा रही है. अगर आप भी 12वीं पास है तो आपके लिए देखते हैं. मध्य प्रदेश बिजली विभाग भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी.

आयु सीमा

जो भी उम्मीद बारिश भर्ती में अपना आवेदन करना चाहता है. उसके नोटिफिकेशन के मुताबिक मिनिमम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होना चाहिए.

योगिता

उम्मीदवारों की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास होना चाहिए. इसी के साथ बिजली विभाग के मुताबिक आपके पास संबंधित और डिप्लोमा डिग्री भी उपलब्ध होनी चाहिए. अधिक जानकारी आप नोटिफिकेशन पर चेक कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क

उम्मीदवार अपना आवेदन करना चाहता है. आपको बता दे सामान्य के वर्गों के लिए ₹1200 रखे गए हैं. वही ओबीसी एसटी एससी वालों के लिए ₹600 आवेदन शुल्क रखा गया है.

पदों का विवरण

पद का नामकुल पदवेतन (₹)
ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड 381819,500 – 62,000/-
लाईन अटेंडेंट119619,500 – 62,000/-
सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर0722,100 – 70,000/-
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)1432,800 – 1,03,600/-
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स)0332,800 – 1,03,600/-
जूनियर इंजीनियर/AM (सिविल)3032,800 – 1,03,600/-
जूनियर इंजीनियर/AM (इलेक्ट्रिकल)23732,800 – 1,03,600/-
असिस्टेंट लॉ ऑफिसर3132,800 – 1,03,600/-
असिस्टेंट मैनेजर (HR)1232,800 – 1,03,600/-
असिस्टेंट मैनेजर (S.Tech)0432,800 – 1,03,600/-
प्लांट असिस्टेंट (मैकेनिकल)4625,300 – 80,500/-
प्लांट असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल)2825,300 – 80,500/-
फार्मासिस्ट0219,500 – 62,000/-
स्टोर असिस्टेंट1819,500 – 62,000/-
जूनियर स्टेनोग्राफर1825,300 – 80,500/-
AFM0519,500 – 62,000/-
ड्रेसर0318,000 – 56,900/-
स्टाफ नर्स0122,100 – 70,000/-
लैब टेक्नीशियन0525,300 – 80,500/-
रेडियोग्राफर0525,300 – 80,500/-
EOG टेक्नीशियन0625,300 – 80,500/-
फायर फाइटर0519,500 – 62,000/-
प्रकाशन अधिकारी0142,700 – 1,35,100/-
सिक्योरिटी गार्ड3118,000 – 56,900/-
प्रोग्रामर0642,700 – 1,35,100/-
वेलफेयर असिस्टेंट0332,800 – 1,03,600/-
सिविल अटेंडेंट3819,500 – 62,000/-

आवेदन कैसे करें

आवेदन करने से पहले आप सभी को सबसे पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन चेक करना होगा. उसमें दी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक पड़े आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाए. और नीचे दिए गए कुछ निम्नलिखित चरणों का पालन करें.

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर IFROM MPONLINE का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे।
  • अब दिखाई दे रहे पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करे।
  • इसके पश्चात लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर आवेदन फीस जमा करे।
  • अंत में फॉर्म सबमिट करे, इस तरह आप आसानी से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

Official notification

सरकारी नौकरी 2025 : मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की बल्ले बल्ले, नए साल 2025 इन विभागों में होगी बंपर भर्ती

Leave a Comment

WhatsApp Join Button