MG Gloster: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में MG ने काफी कम समय में ग्राहकों के दिलो में अपनी जगह बना ली हैं, कंपनी की तरफ से आने वाली बड़ी SUV MG Gloster को भी ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
इसी को देखते हुए कंपनी ने दिसम्बर के महीने में अपनी इस बढ़िया SUV पर 6 लाख रूपए जितना बड़ा डिस्काउंट ऑफर चला दिया हैं। इसका फायदा उठाकर आप बढ़िया EMI पर कार को घर ला सकते हैं।
इंटीरियर के तगड़े फीचर्स
MG Gloster के इंटीरियर में चलेंगे तो यह काफी ज्यादा एडवांस देखने को मिल जाता हैं, इसमें लगा हुआ हैं एक 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे कई मॉडर्न फीचर्स से लेस हैं। कार में आपको पैनोरमिक सनरू 6-एयरबैग और ADAS टेक्नोलॉजी का जबरदस्त सेफ्टी भी मिल जाता है।
इंजन पॉवरट्रेन
MG Gloster में मिलने वाले पॉवरट्रेन की बात करेंगे तो इसमें आपको 2 इंजन का ऑप्शन मिल जाते है जिसमे एक 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन है वही दूसरा ऑप्शन 2.0-लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन का रहता हैं। दोनों ही वेरिएंट में आपको काफी बढ़िया पावर देखने को मिलने वाली हैं। माइलेज की बात करें तो इस SUV से आप 10 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज निकाल सकते हैं।
कीमतें और डिस्काउंट डिटेल्स
MG Gloster की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमते 40 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 45 लाख रुपये तक देखि जाती है। वही इसका मुकाबला टोयोटा फॉरचूनर जैसी दिग्गज SUV से देखा जाता हैं। दिसम्बर के महीने मे मिलने वाले 6.50 लाख रुपयों के डिस्काउंट की डिटेल्स के लिए आप नजदीकी MG शोरूम से भी कांटेक्ट कर सकते हैं। ध्यान रहे की ये ऑफर MY2023 मॉडल पर लागू हैं।
यह भी पढ़े –
TVS Jupiter को सिर्फ 10 हजार में ले आएं घर, जाने सबसे आसान EMI प्लान, जल्दी करें
2024 में सबसे पॉपुलर रही ये 3 CNG गाड़ियां, 6 लाख से कम में आ जायेगी घर, जल्दी देखें
PM Vishwakarma Yojana 2025 : सिर्फ 15 दिन के अंदर मिलेगा योजना का लाभ नए आवेदन शुरु