Maruti Suzuki Automatic Cars: अगर आपको भी गियर वाली कार चलाने का मन नहीं हैं और कोई आटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कार खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए हम आपके लिए Maruti Suzuki की तरफ से आने वाली 3 बढ़िया ऑटोमैटिक कार के बारे में बताने वाले हैं जो की आपको कम बजट में भी बढ़िया अनुभव देने वाली है। कार में आपको बढ़िया माइलेज के साथ ही लौ मेंटेनन्स भी देखने को मिलने वाला है।
Maruti Suzuki Alto K10
Maruti Suzuki Alto K10 आटोमेटिक गियरबॉक्स सेगमेंट में मिलने वाली काफी बढ़िया और आकर्षक कार हैं। भारत में इस कार के ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.51 लाख रुपये से रहती है। Alto K10 में आपको 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
Maruti Suzuki S-Presso
आटोमेटिक गियरबॉक्स सेगमेंट में अफोर्डेबल गाड़ियों के लिस्ट में Maruti Suzuki S-Presso भी एक बढ़िया ऑप्शन है जो की कम कीमतों में भी आपको अलग अंदाज निकलकर देती हैं जो की 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ देखने को मिलती है। मार्केट में इसकी आटोमेटिक वेरिएंट की कीमतें 5.70 लाख रुपयों से देखि जाती हैं।
Maruti Suzuki Celerio
मार्केट में अफोर्डेबल आटोमेटिक गियरबॉक्स सेगमेंट में उपलब्ध एक और शानदार कार हैं Maruti Suzuki Celerio जो की 10 के अंदर के बजट में ही जोरदार परफॉरमेंस दे रही हैं और बढ़िया ड्राइविंग अनुभव भी दे रही हैं। कार में आपको इंजन तो वही alto k10 वाला मिल रहा है लेकिन इसके लुक और डिज़ाइन उससे बेहतर हैं। कार के आटोमेटिक वेरिएंट की कीमतें 6.30 लाख रुपयों से है।
जैसे की अपने देखा हमने आपको मार्केट में उपलब्ध 3 बढ़िया आटोमेटिक कार के बारे में बताया जो की आपको काफी अफोर्डेबल कीमतों में बढ़िया एक्सपीरियंस निकालकर देने वाली है। आप इनमे से कोई भी को बेजिझक खरीदकर अपने घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़े –
नए साल में घर आ जाएगी Maruti Suzuki Invicto की दमदार 7 सीटर, अभी मिल रहा 2.65 लाख का डिस्काउंट ऑफर
PM Kisan Fasal Bima Yojana 2025 : किसानो के लिए खुशखबरी अब मिलेगा फसल बिमा आवेदन शुरू जल्द करे आवेदन