Honda QC1 : भारतीय बाजार में स्कूटर के नाम पर अगर कोई गाड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं तो वो हैं Honda Activa को जो की आपको भारत के हर दूसरे घर में देखने को मिल जाती है। फ़िलहाल इस स्कूटर की कंपनी Honda ने मार्केट में अपनी एक और धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda QC1 को पेश किया है जो की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की मार्केट में काफी तबाही मचा सकता है। स्कूटर के मजेदार फीचर्स और लुक इसे और भी बेहतरीन बना रहे है, चलिए आपको इसकी पूरी डिटेल्स देते है।
मिलने वाली है बढ़िया रेंज
Honda QC1 में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन की बात करेंगे तो इसमें आपको फिक्स्ड 1.5 kWh वाला बैटरी पैक मिलने वाला है जो की स्कूटर को 80 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की रेंज देने के लिए सक्षम बनाने वाली है। स्कूटर काफी बढ़िया रेंज में पेश किया गया है जिससे इसकी हाई डिमांड मार्केट में बन रही है। इस बैटरी पैक के साथ आने वाली जिस मोटर को पेअर किया गया है उसका पावर आउटपुट देखेंगे तो वो इसे 1.2 kW और 1.8 kW की पावर निकालकर देने वाली है।
चार्जिंग टाइम और फीचर्स
Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग टाइम की बात करे तो इसे 0 से 75% चार्ज होने में सिर्फ 3 घंटो का समय लगने वाला हैं, जबकि स्कूटर को फुल चार्ज होने में 6 घंटो का समय लगने वाला है। फीचर्स पर नजर डालेंगे तो इसमें आपको एक 7.0 इंच की TFT स्क्रीन देखने को मिलने वाली है जो की होंडा रोड सिंक ड्यो ऐप जैसे एडवांस फीचर्स को भी सपोर्ट करेगी। इसमें आपको रियल-टाइम कनेक्टिविटी देखने को मिलने वाली है जिसमे काफी एडवांस फीचर्स का सपोर्ट मिलने वाला है।
स्कूटर की बुकिंग शुरू
Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में पेश कर दिया गया है और इसे खरीदने की बुकिंग्स 1 जनवरी 2025 से शुरू कर दी जाएगी जिससे ग्राहक इसे बुक कर पाएंगे। वही फरवरी के महीने से इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। मारकेट में Honda QC1 की कीमतें 1.25 लाख रुपयों के आसपास रखी गयी है।
यह भी पढ़े –
ग्राहकों के दिलो को भा गयी नयी Maruti Dzire, एक महीने में बिकी हजारो यूनिट सिर्फ इतनी कीमत में
नौजवानो का खून गर्म कर देने वाली Volkswagen Virtus पर आया लाखो का डिस्काउंट, अभी उठा लो
Tata Altroz : की स्मार्ट कार को अभी घर ले जाये लाखो के डिस्काउंट पर, झक्कास है इसके फीचर्स