Hero Splendor : भारतीय बाजार में स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को हम भारतीयों के दिल की धड़कन कहा जाता है। हीरो स्प्लेंडर अब अपने नए अवतार के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है किफायती कीमत और बढ़िया फीचर्स होने के कारण यह बाइक सुर्खियों में छाए हुई है हम आज आपको इसी बाइक से अवगत कराने जा रहे हैं जिससे यह बाइक आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है।
भारतीय बाजार में लोगो को Splendor का पसंद आने का कारण में इंजन शानदार माइलेज और किफायती की कीमत है। लेकिन अब Splendor Bike अपने नव अवतार में लॉन्च हुई है न्यू स्प्लेंडर बाइक में नए फीचर्स डाले गए हैं जिससे युवाओं की धड़कन स्प्लेंडर बाइक भारतीय बाजार में Top selling bike बन चुकी है
Hero Splendor का दमदार इंजन
- Hero Splendor मे 97.2cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल दमदार इंजन दिया गया है
- जो 8.02bhp की पावर और 8.25nm का शानदार टॉर्क देती है।
- हीरोस्प्लेंडर 0 से 60 की स्पीड मात्र 10 से 15 सेकंड में हासिल कर लेती है जिससे यह युवाओं की धड़कन बनी हुई है
- जो की 4 मैन्युअल स्पीड गियर के साथ मिलती है।
- हीरोस्प्लेंडर का दमदार इंजन विश्व में इंजन माना जाता है जिससे यह सभी वर्गों कि लोगों को पसंद आती है
Hero Splendor का माइलेज
जैसाकि हमने आपको बताया कि हीरो स्प्लेंडर जीरो से 60 की स्पीड मात्र 10 से 15 सेकंड में प्राप्त कर लेती है लेकिन साथ ही यह 70 से 80 के kmpl का माइलेज भी आसानी से दे देती है। हीरो स्प्लेंडर में सेट कंफर्ट भी बहुत अच्छा माना जाता है जिससे यह बाइक लंबी दूरी तय करने मैं भी थकान महसूस नही होती और इसका दमदार इंजन लंबी दूरी करने मे भी सक्षम है।
Hero Splendor के शानदार फीचर्स
Hero Splendor 2.O मैं अब पहले से ज्यादा शानदार फीचर्स डाले गए हैं जिससे यह भारतीय बाजार में और भी पसंद की जाने लगी है-
Hazard feature
Hero Splendor मैं युवा बहुत सारी मोडिफिकेशन करते थे इसी को देखते हुए हीरो कंपनी ने अपने Hero Splendor 2.0 मे हजार्ड फीचर भी इंट्रोड्यूस कराया है जिससे बाइक के चारों इंडिकेटर एक साथ जलाया जा सकते हैं यह एक महत्पूर्ण सेफ्टी फीचर है।
डिस्क ब्रेक
new Hero Splendor 2.0 version मैं फ्रंट टायर में अब डिस ब्रेक का भी ऑप्शन दिया गया है जिससे बाइक की स्टेबिलिटी और बाइक का संतुलन पहले से बहुत अच्छा हो चुका है
Digital instrument cluster & blutooth connectivity
हीरो स्प्लेंडर की न्यू वर्जन में अब डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ देखने को मिल जाता है साथ ही USB चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है।
Hero Splendor price
यदि बात हीरो स्प्लेंडर के प्राइस की की जाए तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत ₹65000 X showroom से ₹90000 X showroom तक जाती है इसी कारण से हीरो स्प्लेंडर बाइक भारतीय बाजार में टॉप सेलिंग बाइक बन चुकी है।