Activa Ev: भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में Ola और TVS जैसे कई बड़े दिग्गज ब्रांड मौजूद हैं जिनके इलेक्ट्रिक वाहनों को ग्रहको द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। लेकिन अब देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्कूटर Active का इलेक्ट्रिक मॉडल Active Ev को लांच किया जा रहा हैं, इसके लांच के बाद मार्केट में काफी ज्यादा कॉम्पिटिशन देखने को मिलने वाला है। Honda की तरफ से यह पहला इल्क्ट्रिक स्कूटर रहने वाला हैं जो की कई एडवांस फीचर्स और बढ़िया फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
102 km की धाकड़ रेंज
Activa Ev के सप्सेसिफिकेशन की बात करेंगे तो कंपनी इसमें आपको 1.5kWh कैपेसिटी की स्वैपेबल डु्अल बैटरी सेटअप देने वाली है जो की स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 102Km की बेहतरीन रेंज निकालकर देने वाली हैं जो की सेगेमेंट में काफी ज्यादा बढ़िया माना जा रहा हैं। बढ़िया बैटरी और रेंज के साथ ही इसे पावर देगी एक 6kW की फिक्स मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर जो की इसे 22Nm का पीक टॉर्क बनाकर देगी, जिससे यह स्कूटर 80km/h की टॉप स्पीड पकड़ पायेगा।
फीचर्स
Activa Ev में आपको 3 राइडिंग मोड देखने को मिलने वाले हैं जिसमे ईकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट शामिल रहने वाले हैं। फीचर्स की बात करेंगे तो इसमे आपको एक 7-इंच की TFT स्क्रीन मिलने वाली हैं जो की स्क्रीन नेविगेशन के सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें आपको डे और नाईट मोड मिलेगा जो की H-स्मार्ट टेक के साथ इंटीग्रेट रहेगा। अन्य फीचर्स में स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट मिलने वाले हैं।
लुक्स और कीमत
Activa Ev में आपको 12-इंच के एलॉय व्हील मिलने वाले है जो की कम्फर्ट के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग से सपोर्ट लेने वाले हैं। स्कूटर में सेफ्टी के डिस्क-ड्रम कॉम्बिनेशन ब्रॉन्किंग सिस्टम मिलेगा। इसमें आपको 5 कलर ऑप्शन पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक शामिल रहने वाले है। मार्केट में इसकी कीमतें 1.25 लाख रुपयों से रहने की उम्मीद हैं।
यह भी पढ़े –
नए साल में घर आ जाएगी Maruti Suzuki Invicto की दमदार 7 सीटर, अभी मिल रहा 2.65 लाख का डिस्काउंट ऑफर
Activa Electric के आते ही मार्केट छोड़ भागी TVS और Ola, इस दिन हो जाएगी बुकिंग शुरू
क्या Ola का समय अब ख़तम हो गया हैं? भारत में लांच हुई शानदार Honda QC1, ग्राहकों ने कहा WoW