Toyota Camry: दुनियाभर में मशहूर कार मैन्युफैक्चरर कंपनी Toyota ने देश में अपने एक और प्रीमियम कार Toyota Camry को पेश कर दिया हैं जिसके बाद हाई एन्ड सेगमेंट इसकी डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। कार काफी बढ़िया एडवांस फीचर्स से लेस हैं और लुक के मामले में भी काफी ज्यादा मॉडर्न हैं। कार की कीमतें भी हमने नीचे दे रखी हैं।
इंजन पॉवरट्रेन
Toyota Camry में मिलने वाले इंजन पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें आपको एक 2.5-लीटर का पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिल जाता है जो की एक e-CVT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसके द्वारा कार को 230bhp की तगड़ी पावर मिलने वाली है। वही ड्राइवर एक्सपीरियंस को बढ़ाते हुए इसमें आपको ईको, स्पोर्ट और नार्मल जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स देखने को मिलने वाले हैं।
इंटीरियर के तगड़े फीचर्स
फ्रंट लुक को बढ़ाते हुए इस कार में आपको काफी आकर्षक ग्रिल के साथ ही C-शेप के LED DRLs देखने को मिल रहे है। साथ ही इसमें मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील के साथ शॉर्प-क्रीज डोर पैनल्स दिए गए है। कार के इंटीरियर में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया हैं साथ ही अपडेटेड सेंटर कंसोल और सीट अपहोल्स्ट्री भी मिल रही हैं। इसे और आकर्षक बनाते हुए इसमें आपको मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS और 360-डिग्री सराउंड कैमरा के साथ ही पैनारोमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
इतनी है कीमतें
Toyota Camry की भारतीय बाजार में कीमतों की बात करें तो यह 48 लाख रूपए एक्स शोरूम से रखी गयी हैं जो की इसे प्रीमियम सेगमेंट की कार बनाता है। इसी के साथ कार में आपको HUD, EPB, वायरलेस चार्जर, 9 एयरबैग्स और रिक्लाइन फंक्शन वाली रियर सीट भी मिल जाती है।
यह भी पढ़े –
नए साल में घर आ जाएगी Maruti Suzuki Invicto की दमदार 7 सीटर, अभी मिल रहा 2.65 लाख का डिस्काउंट ऑफर
PM Kisan Fasal Bima Yojana 2025 : किसानो के लिए खुशखबरी अब मिलेगा फसल बिमा आवेदन शुरू जल्द करे आवेदन