MP NEWS : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहनों को नए साल 2025 में 5000 महीने देने की तैयारी कर रही है. अब इंदौर में दौड़ेगी नई 50 इलेक्ट्रिक बस बनेंगे चार्जिंग स्टेशन. मध्य प्रदेश होगा टीवी से मुक्त, मध्य प्रदेश मैं बनेंगे 413 नगरी निकायों में गीता भवन, इसी के साथ मध्य प्रदेश मैं 12वीं के छात्र ने बनाया मानव ड्रोन 4 किलोमीटर तक ऊंचा उड़ सकता है. मैं यहां ड्रोन 32 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निवेश का दिया आदेश लिए जानते हैं. मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें 8 दिसंबर 2024 की.
इंदौर के लिए खरीदी 50 इलेक्ट्रिक बस
इंदौर के लिए खरीदी 50 इलेक्ट्रिक बसेस चार्जिंग स्टेशन पड़ गए कम डिपो में धूल खा रही. बसेस हिंद की सड़कों पर जल्दी ही 50 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसेस दौड़ती नजर आएंगी लेकिन शहरवासियों को थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि खरीदी हुई बसेस डिपो में धूल खा रही हैं. उनके लिए पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन शहर के अलग-अलग हिस्सों में नहीं है. अब एआई सीटी एसएल स्टेशंस की संख्या बढ़ाने पर फोकस कर रहा है. ताकि 50 करोड़ की लागत से खरीदी गई बसेस का उपयोग किया जा सके.
लाडली बहनों को नए साल में मिलेगा उपहार
मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के तहत बहनों को जल्द ही इनमें से किस्त प्राप्त होने वाली है. इसी के साथ नए साल यानी 2025 में बहनों को बड़ा उपहार देने की तैयारी चल रही है .मीडिया रिपोर्ट के माने तो बजट 2025 में मोहन सरकार योजना को बड़ी राशि प्रदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा था कि हम योजना की राशि ₹3000 तक ले जाएंगे इसी के साथ धीरे-धीरे 5000 प्रति माह कर दिया जाएगा.
सीएम बोले प्रदेश को टीवी मुक्त बनाने
सीएम बोले प्रदेश को टीवी मुक्त बनाने सभी की भागीदारी जरूरी. मुख्यमंत्री डॉक मोहन यादव ने शनिवार को नर्मदापुरम में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली संबोधित कर 100 दिवस सीन शिविर अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश को टीवी मुक्त बनाने की दिशा में यह 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान एक सकारात्मक पहल है. उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए इसे जन आंदोलन बनाना जरूरी है.
413 नगरीय निकायों में बनाएगी गीता भवन
मोहन सरकार 413 नगरीय निकायों में बनाएगी गीता भवन प्रदेश के मोहन सरकार ने 413 नगरीय निकायों में धार्मिक और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए गीता भवन बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए नगरीय विकास और आवास विभाग ने 2875 करोड़ की योजना तैयार की जिससे आगामी तीन वर्षों में पूरा किया जाएगा. यह योजना प्रदेश में गीता साहित्य और वैज्ञानिक अनुसंधान के अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की जा रही है.
एमपी की रक्षा 12वीं के छात्र ने बनाया मानव ड्रोन
एमबी के छात्र मेधांश ने तैयार किया मानव ड्रोन 4 किलोमीटर ऊंचाई तक जा सकता है. सिंधिया स्कूल फूट के छात्र मेधांश त्रिवेदी ने मानव ड्रोन तैयार किया है. जो एक व्यक्ति को बैठाकर उड़ने भरने में सक्षम है कक्षा 12वीं के छात्र मेधांश ने इस ड्रोन का नाम एमटीएल डी 0 एक दिया है. मेधांश बताते हैं कि इस ड्रोन को बनाने में 3 महीने का समय लगा इस दौरान कई बार असफलता भी हाथ लगी. इसमें लगभग ₹4 लाख का खर्च आया इस ड्रोन का खाली वजन 32 किलोग्राम है और उड़ान का समय 8 मिनट है.
कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए तैनात होगा मास्टर ट्रेनर
मास्टर ट्रेनर सुधारें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हर स्कूल में वर्डन टीचर भी होंगे तैनात मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाली है. अब करीब तीन माह का समय शेष है स्कूल शिक्षा विभाग इस बार सरकारी स्कूल्स का 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम सुधारने के लिए नई पहल कर रहा है. खास तौर पर 10वीं में इस बार बेस्ट ऑफ फाइव योजना समाप्त हो गई इस कारण से परिणाम सुधारने के लिए विभाग विशेष तैयारी में जुटा हुआ है.
मुख्यमंत्री द्वारा नर्मदा तट पर होगा बड़ा निवेश
सीएम बोले नर्मदा तट पर निवेश शवा चार का हुआ संगम मुख्यमंत्री डॉक्ट मोहन यादव शनिवार को नर्मदापुरम में छठवें सीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया. कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए 4000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए. इसमें 3000 एमएसएमई प्रतिनिधि 75 प्रमुख निवेशक और कनाडा वियतनाम नीदरलैंड मेक्सिको और मलेशिया जैसे पांच देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हुए. विभिन्न सेक्टोर सत्रों में राज्य की औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन और एमएसएमई के लिए. उपलब्ध संभावनाओं पर चर्चा की धानु उपार्जन कार्य के लिए नहीं.